25 Apr 2024, 17:57:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

...तो अब पासवर्ड से ऐसे ले सेल्फी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 9 2017 3:56PM | Updated Date: Sep 9 2017 3:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। आने वाले दिनों में सेल्फी बैकिंग, आॅनलाइन शॉपिंग और डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने में काम आएगी। Sony Mobile और Futurizon की रिपोर्ट के अनुसार सेल्फी का क्रेज आगे भी जारी रहेगा और आने वाले दिनों में रोजमर्रा की जरुरतों में काम आएगा। भविष्य में यूजर्स अपने अलग-अलग अकाउंट्स में लॉगइन करने के लिए सेल्फी के जरिए अपनी पहचान साबित कर पाएंगे। आने वाले दिनों में सेल्फी आॅनलाइन बैकिंग में सिक्यूरिटी पासवर्ड के तरह काम करेगा। इसके अलावा आॅनलाइन खरीदारी के समय रिटेलर्स भी सेल्फी के जरिए आपकी पूरे बॉडी की तस्वीर लेगें और उसी हिसाब से अलग-अलग साइज और स्टाइल दिखाएंगे। रिसर्च से जुड़े एक फ्यूचरोलॉजिस्ट का कहना है कि सेल्फी की दुनिया काफी आकर्षक है और आने वाले दिनों में काफी मददगार साबित होगी। सेल्फी से जुड़े इस प्रयोग को लोगों से भी काफी सपोर्ट मिला है. सोनी मोबाइल का कहना है कि, जब हम स्मार्टफोन बनाते हैं उस समय लोगों की सहुलियत के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों और बदलाव को भी ध्यान में रखना पड़ता है। किसी भी स्मार्टफोन के लिए कैमरा उसका महत्वपूर्ण अंग होता है, इसलिए हम अपने स्मार्टफोन्स में बेहतरीन फ्रंट कैमरा देने की कोशिश में रहते हैं। 

आपका चेहरा पहचानेगा आपका फोन
एप्पल का नया आईफोन 8 आने में अभी काफी समय है लेकिन आने से पहले ही इसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। इस फोन के लिए लोगों की दीवानगी का आलम यह है कि कोवेन एंड कंपनी की ओर लीक ताजा जानकारी के मुताबिक इस साल फोन की दसवीं वर्षगांठ पर कंपनी नया हैंडसेट लांच कर सकती है।आईफोन 8 में एक खास तरह का फीचर होगा चेहरा पहचानने वाला। सूत्रों का दावा है कि इस फोन का डिस्प्ले 5.8 इंच का होगा और इसमें ओएलईडी स्क्रीन होगी। इसके अलावा इसमें टच आईडी के साथ कांच के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा होगा। चेहरा पहचानने वाले फीचर के लिए फोन में लेजर सेंसर और सामने के कैमरा के साथ इनफ्रारेड सेंसर लगे होंगे। कंपनी की मानें तो आईफोन 8 में आॅगमेंट रिएलिटी का फीचर भी जोड़े जाने की संभावना है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »