19 Apr 2024, 14:57:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया ‘लूमिया 540 कीमत 10,199 रुपए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2015 12:58PM | Updated Date: May 16 2015 12:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी लूमिया सीरीज का एक नया और अपग्रेडेड वर्जन का स्मार्टफोन ‘लूमिया 540’ लॉन्च कर दिया है। HD डिस्प्ले, 5 MP सेल्फी कैमरा के साथ बेहतरीन फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन की कीमत माइक्रोसॉफ्ट ने इंडियन यूजर्स के हिसाब से मात्र 10,199 रुपए रखी है।

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 535 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किए गए लुमिया सीरीज के इस स्मार्टफोन ‘लूमिया 540’ में डुअल सिम के साथ  कई एडवांस फीचर्स भी है।

इसमें 1.2 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रगन200 प्रोसेसर, एड्रीनो 302 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

152 ग्राम के वजन व 9.4 मिमी पतले इस मोबाइल में 2,200 mAh की बैटरी है जो 3G नेटवर्क पर 15 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है। कंपनी का ये फोन ऑरेंज, व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, ब्लू में उपलब्ध रहेगा। हालांकि इस सेग्मेंट में आए ज्यादातर फोन की तुलना में यह डिवाइस मोटा है।

यह फोन विंडोज फोन 8.1 पर चलता है और बाद में इसे विंडोज 10 से अपग्रेड भी किया जा सकता है। यह स्काइप, ऑफिस और वनड्राइव जैसे माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज के साथ आएगा। यह 18 मई से उपलब्ध होगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »