19 Apr 2024, 00:55:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

NOKIA 8: जानें इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 17 2017 2:31PM | Updated Date: Aug 17 2017 2:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। लंबे इंतजार के बाद नोकिया का लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया 8, 2017 फोन को लंदन में लॉन्च किया जा चुका है। स्मार्टफोन केटेगरी में ये पहला फोन है जिसे कार्ल जिस्स के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। जिससे फोन में लगे कैमरा की वैल्यू अपने आप ही बढ़ जाती है और ये इसके स्पेसिफिकेशन में नया फीचर एड करता है। फोन में कार्ल जिस्स का 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा दिया गया है और इसी रिजॉल्यूशन का एक सिंगल शूटर फ्रंट कैमरा भी लगाया गया है। 

इंडिया में लॉन्च डेट और अन्य स्पेसिफिकेशन... 
सितंबर के शुरुआती हफ्ते में फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 45,000 रुपए तक हो सकती है। वहीं इंडिया में इसे अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है और इंडिया में फोन की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी तभी मिल सकेगी। 

कैमरा- 
नोकिया 8 में 13 मेगापिक्सल 2.0आरजीबी फोकस कैमरा फिट किया गया है और पीछे एक मोनोक्रोम सेंसर भी फिट किया गया है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी सेट किया गया है। इसके साथ ही इस फोन के बैक और फ्रंट दोनों ही कैमरों को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। 

स्क्रीन- 
नोकिया 8 में 5.3 इंच 2K एलसीडी डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन मात्र 4.6mm मोटा है और कैमरों के पास  7.9mm तक मोटा होगा। 

बॉडी- 
फोन में यूनीबॉडी 6000 एल्यूमीनियम मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और चमकीले पॉलिश्ड ब्लू या कॉपर के रंगों में उपलब्ध होगा। इसके अलावा मैट टैम्पर्ड ब्लू और स्टील फिनिस में भी ये उपलब्ध होगा। नोकिया-8 को IP54 रेटिंग दी गई है जो कि इसे वॉटर प्रूफ बनाता है। 
नोकिया ब्रांड नेम से फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के चीफ प्रोडक्शन ऑफिसर का कहना है कि इस फोन को स्पेशल हीट मैनेजमेंट सिस्टम के साथ तैयार किया गया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »