25 Apr 2024, 02:30:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बिंगो ने बाजार में उतारे दो वाटरप्रूफ फिटनेस बैंड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 5 2017 9:47AM | Updated Date: Aug 5 2017 9:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज कंपनी बिंगो टेक्नोलॉजी ने नई रेंज के फिटनेस बैंड बिंगो एफ-1 और एफ-2 लॉन्च किए हैं। ये नए बैंड एंड्रॉयड और आईओएस ऐप वाले सभी मोबाइल डिवाइसेज को सपोर्ट करते हैं। दोनों बैंड को ब्लूटूथ से कंट्रोल किया जा सकता है। इन दोनों बैंड की खासियत इनका वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होना है।
 
दोनों बैंड में 0.71/ओएलईडी टाइम डिस्प्ले 24, टचस्क्रीन, पुश बटन (केवल एफ-2 बैंड में) स्टेप्स रिकॉर्ड, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन, एमएसएस, वीचैट, फेसबुक, व्हाट्सऐप, ई-मेल के नोटिफिकेशन जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इन बैंड्स में कैलोरी, बैटरी स्टेटस, हार्ट रेट सेंसर, पेडोमीटर, स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर भी हैं।
 
बिंगो एफ-1 और एफ-2 फिटनेस बैंड की बैटरी की क्षमता 70 एमएएच (मिलिया एमपी अवर) है जिससे इसकी बैटरी लाइफ 300 घंटे की हो जाती है। यह वाइब्रेशन और म्यूट फंक्शन से लैस है। इसका वजन सिर्फ 9.3 ग्राम है। यह प्रॉडक्ट मार्केट में उपलब्ध सबसे कम वजनदार  उत्पादों में से एक हैं। प्लास्टिक एबीएस और टीपीएस इलास्टोमीटर से यह निर्मित है। यह अल्ट्रा वॉयलेट किरणों, जंग लगने, पसीने और तैलीय सतह से बेहतरीन सुरक्षा मुहैया कराता है। 
 
इन फिटनेस बैंड्स के निर्माण में ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है कि इसे सभी तरह की भौगोलिक स्थितियों में इस्तेमाल किया जा सकता है। बिंगो एफ-1 बैंड की कीमत 1499 रुपए और एफ-2 बैंड की कीमत 1699 रुपए है। ये दोनों नीले, गुलाबी, हरे, काले और बैंगनी कलर में उपलब्ध हैं। बैंड के साथ छह महीने की वारंटी भी हैं। दोनों बैंड्स को अमेजॉन, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, पेटीएम जैसी साइट्स से खरीदा जा सकता है। इसमें दिए गए फिटनेस संबंधी फीचर का लक्ष्य उपभोक्ताओं की जीवनशैली में बदलाव करना और उन्हें स्वास्थ्यपरक जीवनशैली की तरफ प्रोत्साहित करना है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »