25 Apr 2024, 12:15:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

महिलाओं की सुरक्षा के लिए आया 'वोडाफोन सखी पैक', जानें क्‍या है ये

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2017 12:11PM | Updated Date: Jul 15 2017 12:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने यूपी पश्चिम और उत्तराखंड सर्कल में "वोडाफोन सखी पैक" नाम से नई सर्विस लॉन्‍च की है। वोडाफोन सखी एक मुफ्त सेवा है जिसके द्वारा उपभेक्‍ता अपना मोबाइल नंबर रीटेलर को बताए बिना ही फोन रीचार्ज करा सकते है। 

वोडाफोन प्राइवेट रिचार्ज का विकल्प अपनाने के लिए ग्राहकों को 12604 पर Private लिखकर भेजना होगा। इसके बाद एक ओटीपी कोड के जरिए प्राइवेट रिचार्ज की सुविधा मिल जाएगी। खास बात यह है कि इस ओटीपी का इस्तेमाल 24 घंटे के अंदर बार-बार रिचार्ज करने के लिए किया जा सकता है। 

इस सर्विस के तहत वोडाफोन ने 52 रुपए, 78 रुपए और 99 रुपए के तीन नए प्लॉन लॉन्च किए हैं। 52 रुपये में वोडाफोन 42 मिनट, 78 रुपये में 62 मिनट और 79 रुपये में 79 मिनट का टॉकटाइम देगा। साथ ही, 50MB 2G या 3G डेटा भी दिया जाएगा। इनकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी। 
 
हालांकि, आपातकाल में जब यूजर के अकाउंट बैलेंस शून्य हो जाए तो वह 10 मिनट तक इमर्जेंसी कॉल कर सकती है। इनमें से किसी पैक से रिचार्ज करवाने पर वोडाफोन पहले 90 दिनों तक के लिए मुफ्त में सेहत के नुस्खे भी देगा। 
 
इनके बारे में बताते हुए वोडाफोन यूपी वेस्ट और उत्तराखंड के बिजनस हेड दिलीप कुमार गांता ने कहा है कि ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने के लगातार प्रयास के तहत हम सुरक्षा और निजता को बेहद अहम मानते हैं। दुनिया डिजिटल हो रही है और स्मार्ट फोन डेटा स्टोरेज के प्राथमिक उपकरण बन रहे हैं। ऐसे में लोगों की चिंता व्यक्तिगत सूचनाओं की सुरक्षा की है। वोडाफन सखी से गांवों की महिलाओं को बेधड़क मोबाइल के इस्तेमाल की राह का बाधा दूर करेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »