19 Apr 2024, 02:05:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

BSNL के दिवानों के लिए बड़ी खुशखबरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2017 11:48AM | Updated Date: Jul 15 2017 11:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के नेटवर्क पर अगली पीढ़ी की आप्टिकल फाइबर आधार प्रौद्योगिकी की शुरुआत की। इससे बीएसएनएल 1,000 एमबीपीएस की डाउनलोड गति का ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध करा पाएगी। 
बीएसएनएल अभी फाइबर से होम नेटवर्क पर 100 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की डाउनलोड की ब्रॉडबैंड सेवा की पेशकश कर रही है। सिन्हा ने इस नई प्रणाली का उद्घाटन करते हुए कहा कि बीएसएनएल ने 44 शहरों में एनजी-ओटीएच प्रौद्योगिकी की प्रमुख परियोजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया है। इसके तहत राज्यों की राजधानियां और प्रमुख शहर शामिल हैं।
 
इस परियोजना के तहत मौजूदा वित्त वर्ष में राज्यों की राजधानियों सहित 100 प्रमुख शहरों को चरणबद्ध तरीके से इसके दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी का आप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (एनजी-ओटीएन) तीन चरणों में कुल 330 करोड़ के खर्च से क्रियान्वित किया जाएगा। बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि 100 में से 45 शहरों में आज से ही यह नेटवर्क काम करने लगा है और शेष 55 शहरों में मार्च 2018 तक यह नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगा। इससे सरकारी परियोजनाओं भारतनेट, स्वान, एनकेएन आदि को भी लाभ होगा। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »