24 Apr 2024, 10:26:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Xiaomi Redmi 4A, रेडमी 4 और रेडमी नोट 4 की बुकिंग शुरू, जानें तीनों के फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2017 11:47AM | Updated Date: Jun 27 2017 11:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। शियोमी रेडमी ने अपने रेडमी 4, रेडमी 4A और रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि प्री बुकिंग के बाद 5 दिन के अंदर-अंदर फोन को शिप कर दिया जाएगा। मतलब पांच दिन में फोन को कूरियर कर दिया जाएगा। इसके बाद फोन को खरीदार के पास पहुंचनें में 2-3 दिन का समय और लगेगा। 
 
23 जून 12 बजे से इन तीनों स्मार्टफोन्स को कंपनी की वेबसाइट mi.com पर प्री ऑर्डर किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि वह प्री ऑर्डर करने वाले सभी ग्राहकों को फोन देगी। प्री ऑर्डर पर फोन लेने के लिए पेमेंट ऑनलाइन ही करना होगा। इसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं होगा। अगर फोन ऑर्डर करने के बाद लेना नहीं चाहते हैं तो ऑर्डर कैंसिल किया जा सकता है। ऑर्डर कैंसिल करने के बाद पैसे अकाउंट में वापस आ जाएंगे।
 
Redmi 4A के फीचर्स -  4A में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ड्ज का क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425 SoC प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 4A में 3120 mAh की हाई कैपिसिटी की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 पर काम करता है। इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 4A कीमत 5,999 रुपये है।
 
Redmi 4 के फीचर्स - रेडमी 4 में 5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दी गई है। इसके तीन वेरिएंट हैं, पहला 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी और दूसरा 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी और तीसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी। तीनों की इंटरनल मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,100mAH की बैटरी दी गई है। वहीं इसके 2GB रैम वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 3GB रैम वाले मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है।
 
Redmi नोट 4 के फीचर्स -  रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्ववालकैम स्नैपड्रैगन 625 Soc प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4100mAH की बैटरी दी गई है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल सिम है जो 4G वोल्ट नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसके तीन मॉडल लॉन्च किए थे। 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, वहीं सबसे महंगे 4GB रैम व 64GB इंटरनल वाले वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये खर्च करने होंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »