23 Apr 2024, 14:44:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फोन का टर्बाइन चार्जर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 24 2017 9:42AM | Updated Date: Jun 24 2017 9:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जर्मन शोधकर्ता नील फेरबर ने पोर्टेबल विंड नाम का टर्बाइन तैयार किया है। यह हवा से चलते हुए ऊर्जा पैदा कर मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने की शक्ति रखता है। खास बात यह है इस विंड टर्बाइन को आसानी से मोड़कर अपने बैग में सुरक्षित रखा जा सकता है। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में रहने वाले नील फेरबर का मानना है कि इस पोर्टेबल विंड टर्बाइन को इस्तेमाल करना और उसे कहीं भी ले जाना बेहद ही आसान है। फोन की बैटरी चार्ज करने के लिए इसे सिर्फ अपने बैग से निकालकर छाते की तरह खोलना पड़ता है। चार पंखों वाले इस पोर्टेबल विंड टर्बाइन पर हवा लगते ही यह घूमने लगता है। इससे निकलने वाली ऊर्जा से मोबाइल की बैटरी आसानी से चार्ज हो जाती है।  इस टर्बाइन में विशेष कपड़े से बने चार पंख हैं जो एक फाइबर की रॉड से जुड़े होते हैं।  पूरी किट के साथ इसका वजन केवल  एक किलोग्राम है।  यह विंड टर्बाइन उन दूर-दराज के इलाकों के लिए बेहद कारगर है जहां पर बिजली बेहद मुश्किल से पहुंच पाती है। खास बात यह है इस विंड टर्बाइन को आसानी से मोड़कर अपने बैग में सुरक्षित रखा जा सकता है।  फोन की बैटरी चार्ज करने के लिए इसे सिर्फ अपने बैग से निकालकर छाते की तरह खोलना पड़ता है। चार पंखों वाले इस पोर्टेबल विंड टर्बाइन पर हवा लगते ही यह घूमने लगता है। इससे निकलने वाली ऊर्जा से मोबाइल की बैटरी आसानी से चार्ज हो जाती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »