16 Apr 2024, 23:10:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जियो के 90% ग्राहकों ने प्राइम को चुना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2017 11:53AM | Updated Date: Jun 20 2017 11:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। रिलायंस जियो के अनुमानित 90 प्रतिशत ग्राहकों ने इसकी प्राइम सदस्यता को चुना है जो उसने अपने प्रचार के लिए शुरू की थी। बैंक आॅफ अमरीका मेरिल लिंच की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। अध्ययन के अनुसार जियो के करीब 76 प्रतिशत ग्राहक उसकी इस प्रचारात्मक योजना के खत्म होने के बाद भी इसकी सेवाओं को जारी रखने की इच्छा रखते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘80 प्रतिशत उपयोक्ताओं के पास केवल एक जियो सिम है, इसमें 90 प्रतिशत के पास प्राइम सदस्यता है और 84 प्रतिशत ने जियो के मासिक टॉप-अप का भी भुगतान किया है।
 
1000 लोगों पर सर्वे
रिपोर्ट में कहा गया है कि भुगतान करने वालों में अधिकतर ने 303 या 309 रुपए के पैक का भुगतान किया है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'मजे की बात यह है कि सर्वे में जिन लोगों को शामिल किया गया है उनमें से केवल 5 प्रतिशत ही लाइफ (हैंडसेट) का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि 40 प्रतिशत सैमसंग और 7 प्रतिशत आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह आन लाइन सर्वे जून माह के मध्य में ही किया गया और इसमें करीब 1,000 उपभोक्तओं को शामिल किया गया था। ये ग्राहक बाजार के पूरे फलक का नहीं, बल्कि मध्यम और उच्च श्रेणी के उपयोगकर्ता हैं।
 
नया कीर्तिमान
दूरसंचार विनियामक ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार बाजार में पिछले साल 5 सितंबर को कदम रखने वाली इस कंपनी के ग्राहकों की संख्या इस वर्ष अप्रैल के अंत तक 11.2 करोड़ तक पहुंच गई थी। इस तरह रिलायंस जियो की ग्राहक जोड़े की रफ्तार तार एक नया कीर्तिमान है। रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में 68 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने अपनी पुरानी सेवा कंपनियों से बातचीत में 10-40 प्रतिशत तक रियायत प्राप्त की है। रिपोर्ट का निष्कर्ष है कि भारती एयरटेल उच्च स्तर के उपभोक्तओं के बाजार में जियो के साथ प्रतिस्पर्धा करने के मामले में सबसे अच्छी स्थिति में है तथा इस कंपनी को बाजार में विलय और अधिग्रहण की स्थिति में निम्न उपभोग करने वाले ग्राहकों के बीच फायदा होगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »