19 Apr 2024, 19:02:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पहले से और खुबसूरत हुआ Twitter, कंपनी ने किए ये बड़े बदलाव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2017 10:06AM | Updated Date: Jun 17 2017 10:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अगर आप ट्विटर यूज करते हैं तो जान लिजिए अब यह पहले से भी शानदार हो गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने बड़ा बदलाव किया है। खासकर आईफोन में तो काफी बदलाव किए गए हैं। ऐप में कई छोटे बदलाव किए गए हैं, उदाहरण के तौर पर रीट्वीट का आइकन पहले से शार्प किया गया है। 
 
ऐप में कई और छोटे बदलाव हुए हैं। नेविगेशन को पहले से बहुत आसान कर दिया गया है। प्रोफाइल फोटो को स्क्वायर से राउंड कर दिया गया है। अगर आप लिंक्ड इन यूज करते हैं तो ये वैसा ही है iOS ऐप में एक नया टैब ऐड किया गया है जिसे स्वाइप करके अपनी प्रोफाइल आसानी से देख सकते हैं। ट्विटर के फॉन्ट्स में भी बदलाव आया है। 
 
ये हुए बदलाव
- कंपनी ने इसमें रीट्वीट का आइकन पहले से ज्यादा शार्प किया है। 
-नेविगेशन को पहले से बहुत आसान कर दिया गया है। 
- प्रोफाइल फोटो को स्क्वायर से राउंड कर दिया गया है। 
-प्रोफाइल लेआउट में किया गया ये बदलाव सबसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोंस के लिए पिछले साल किया गया था जो अब iOS के लिए भी लाया गया है। 
- अगर आपने लिंक्ड इन का लुक देखा है तो iOS ऐप में उसी तरह का एक नया टैब ऐड किया गया है जिसे स्वाइप करके अपनी प्रोफाइल आसानी से देखा जा सकता है। 
-ट्विटर के फॉन्ट्स में भी बदलाव किया गया है। यूज़र्स अब हेडलाइन को बोल्ड देख सकेंगे। 
-ट्वीट के बॉटम में किसी को रिप्लाई करने के लिए कर्व्ड ऐरो की जगह अब स्पीच बबल दिया गया है। 
- कंपनी ने कहा कि नया इंटरफेस ट्विटर.कॉम, ट्विटर आईओएस ऐप, ट्विटर एंड्रॉएड ऐप, ट्वीटडेक और ट्विटर लाइट ऐप में आने वाले दिनों और हफ्तों में जारी किया जाएगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »