29 Mar 2024, 11:31:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इंटरनेट से कार और घर भी होंगे कंट्रोल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2017 1:57PM | Updated Date: May 27 2017 2:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। दोस्तों के साथ वीकेंड पर सिनेमा देखना हो, शॉपिंग करनी हो या घरवालों के लिए पिज्जा आॅर्डर करना हो, आज स्मार्टफोन पर एक क्लिक से सब कुछ संभव है। सोचिए अगर मोबाइल फोन की तरह आपका घर, गाड़ी और वियरेबल डिवाइस भी स्मार्ट हो जाएं तो कैसा रहेगा। अब जल्द ही इंटरनेट आॅफ थिंग्स  तकनीक से ऐसा होने की उम्मीद है। यानी इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को मैनुअली आॅर्डर देने की बजाए उसे आॅटोमेटिकली नियंत्रित किया जा सकेगा। चिप और सेंसर के माध्यम से वस्तुओं के बीच होने वाली इंटरकनेक्शन एक्टिविटी को ‘इंटरनेट आॅफ थिंग्स’ कहते हैं। इसमें विभिन्न उपकरण इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर आपस में संपर्क स्थापित करते हैं और इंसान का काम आसान बनाते हैं। लेकिन यदि हम इंटरनेट को कम्प्यूटर में एक्सेस करते हैं तो यह ‘इंटरनेट आॅफ थिंग्स’ के दायरे में नहीं आएगा। पर उसी इंटरनेट को यदि हम किसी वस्तु के साथ जोड़ दें तो इसे हम ‘इंटरनेट आॅफ थिंग्स’ कह सकते हैं।
 
घरेलू उपकरणों में आईओटी का उपयोग
टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ ‘इंटरनेट आॅफ थिंग्स’ को मानव जीवन का भविष्य मान रहे हैं। उनका कहना है कि वो दिन अब दूर नहीं जब हमारे सभी घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक सामान इस अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे। मिसाल के तौर पर यूजर अपने फ्रिज को ले सकते हैं। आईओटी तकनीक से लैस फ्रिज उसमेेंं रखे सामान के खत्म होने से पहले ही यूजर के स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन भेजकर सूचित कर देगा कि सामान खत्म होने वाला है। इतना ही नहीं यदि यूजर के घर पर कुछ मेहमान आते हैं तो फ्रीज में लगा कैमरा उसमें उपलब्ध खाद्य सामग्री की तस्वीरें भी यूजर के मोबाइल पर भेज देगा। इसी प्रकार दरवाजे पर लगी ‘डोर बैल’ अजनबियों के घर में घुसने से पहले ही उनकी तस्वीर यूजर के स्मार्ट डिवाइस पर भेजकर सचेत कर देगी।
 
इंसानी गतिविधियों को समझने में सक्षम 
यह तकनीक इनसान की शारीरिक गतिविधियों को समझने में भी सक्षम है। मान लीजिए आप किसी भीड़-भाड़ वाले माहौल से निकलकर अपने कमरे में दाखिल हुए हैं, तो कमरे में लगा एयरकंडीशन शरीर के तापमान के अनुसार खुद-ब-खुद कूलिंग टेम्परेचर सेट कर देगा। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कंपनी विडियोकॉन ने तो ऐसा एयरकंडीशन बना भी दिया है। इसी प्रकार घर में लगी कॉफी मशीन आपकी सेहत के अनुरूप कॉफी बनाएगी। वहीं, घर में रखा टेलीविजन आपके चेहरे की रूपरेखा, मूड और हाव-भाव को समझकर अपने आप चैनल सेट कर देगा। इतना ही नहीं टेलीविजन यूजर के सभी फेवरेट प्रोग्राम आॅफ मोड पर रिकॉर्ड कर लेगा ताकि यूजर बाद में उनका आनंद ले।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »