20 Apr 2024, 12:47:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

शाओमी ने लॉन्‍च किया स्मार्टफोन रेडमी 4, साथ में मिले रहे ये शानदार ऑफर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2017 11:37AM | Updated Date: May 21 2017 11:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन रेडमी 4 लॉन्च कर दिया है। रेडमी 4 कंपनी के बेहद सफल स्मार्टफोन रेडमी 3S का सक्सेसर वर्जन है। इस स्मार्टफोन के 16 जीबी मैमोरी और 2 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। वहीं 3 जीबी रैम+32 जीबी की कीमत 8,999 रुपए और 4 जीबी रैम+ 64 जीबी मैमोरी की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है।
स्मार्टफोन का 4 जीबी वारिएंट जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रेडमी 4 23 मई से Mi.com और एमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 
रेडमी 4 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमें 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन 2 जीबी/ 3 जीबी/ 4 जीबी के रैम वैरिएंट और Adreno 505 GPU के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 
 
 
रेडमी 4 में एंड्रॉयड 6.1 मार्शमैलो ओएस दिया गया है जो कंपनी के ओएस MIUI8 पर बेस्ड होगा। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिस 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है। 4100mAh बैटरी वाला ये स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 
 
शाओमी, एमेजन इंडिया से  रेडमी 4 खरीदने वाले ग्राहकों को आइडिया 343 रुपए में 28 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉल का ऑफर दे रही है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। 28 दिन के बाद ग्राहक 343 रुपए में ही एक बार फिर इन सभी फायदों को ले सकते हैं। यह ऑफर 30 जून 2017 तक चलेगा। इसके अलावा किंडल बुक्स के लिए 200 प्रमोशन क्रेडिट भी मिलेंगे। रेडमी 4 का ओरिजिनल मी केस भी 399 रुपए की जगह 349 रुपए में मिलेगा। और मी बेसिक इन-ईयर ईयरफोन भी 599 रुपए में उपलब्ध होंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »