29 Mar 2024, 07:07:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फोन की लो बैटरी को ऐसे बढ़ाएं, ये हैं बेस्ट तरीके

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 6 2017 10:15AM | Updated Date: May 6 2017 10:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। दुनियाभर में करीब 60-70 % लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। जिनमें से अधिकतर एंड्रायड यूजर्स हैं। एंड्रायड यूजर्स सबसे अधिक दिक्कत फोन की बैटरी से होती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ज्यादातर एंड्रायड स्मार्टफोन अन्य की अपेक्षा अधिक बैटरी खर्च करते हैं। 
एक एंड्रायड फोन  की बैटरी अधिक से अधिक इस्तेमाल करने पर 6-7 घंटे ही चल पाती है। इसी समस्या के चलते कई यूजर्स बैटरी बूस्टर एप्स लेकर घूमते हैं। हालांकि कई बार इन बूस्टर्स से भी कुछ नहीं होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ शानदार तरीके बताने जा रहे हैं जो आपके फोन की बैटरी को बूस्ट करने में बेहद मददगार होंगे। 
 
अगर आपके फोन में बैटरी पॉवर कम है तो भूल कर भी ब्लूटूथ या फिर वाईफाई का प्रयोग न करें। क्योंकि वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर काफी बैटरी बैकप लेते हैं फिर चाहे आप इन्हें प्रयोग करें या न करें। साथ में 3जी की जगह 2जी का प्रयोग करें क्योंकि 3जी फास्ट कनेक्टीविटी की वजह ज्यादा बैटरी बैकप लेता है।
 
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कौन सी पॉवर सेटिंग सलेक्ट है उसे जांच लें इसके लिए फोन में दिए गए सेटिंग आॅप्शन में जाकर एबाउट फोन पर क्लिक करें और बैटरी यूज आॅप्शन चूनें यहां पर आपको पता चल जाएगा कि कहा पर आपकी सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम हो रही है। 
अगर आपको लगता है कि आपके फोन को ज्यादा पॉवर की जरूरत पड़ती है या फिर ट्रैवलिंग करते समय अक्सर फोन का बैटरी बैकप खत्म हो जाता है। तो इसके लिए अपने बैगपैक में एक पॉवर सोर्स लेकर चलना बेहद जरूरी है।
 
जैसे पॉवर इंवर्टर, पॉवर इनवर्टर की मदद से आप अपनी कार की बैटरी से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं जैसे हमारे घर में लगा इनवर्टर बैटरी की डीसी पॉवर को एसी पॉवर में कनर्वट कर देता है वैसे ही पॉकेट पॉवर इनवर्टर कार की बैटरी पॉवर को ऐसी पॉवर में कनवर्ट कर मोबाइल के अलावा दूसरी चीजें भी चार्ज कर सकता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »