20 Apr 2024, 01:09:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सचिन तेंदुलकर के नाम पर 3 मई को लॉन्च होगा स्मार्टफोन', यह है खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 1 2017 1:27PM | Updated Date: May 1 2017 1:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर अब जल्‍द ही एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्‍च होने वाला है। यह जानकरी घरेलू फोन निर्माता कंपनी स्मार्टरॉन (smartron) कंपनी ने ट्वीट करके दी। कंपनी यह स्मार्टफोन 3 मई को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन का नाम SRT (सचिन रमेश तेंदुलकर) है। दरअसल सचिन इस कंपनी के रणनीतिक निवेशकों में से एक हैं और इसी कारण इस स्मार्टफोन का नाम सचिन रमेश तेंदुलकर रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 15 हजार के अंदर रहने की संभावना है। इस स्मार्टफोन के रियर कवर पर सचिन का ऑटोग्राफ होगा। 

तेंदुलकर ने हाल ही में एक कैंपेन भी शुरू किया है, जिसमें स्मार्टफोन लॉन्चिंग के दौरान लोग उनसे मिलने का मौका जीत सकते हैं। अभी तक फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है।  
 
कंपनी ने भी अपनी ट्वीट में तारीख के अलावा कोई खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चिपसेट और परफॉर्मेंस फोन की खासियत हो सकती है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि फोन में एमॉल्ड फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है और यह क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 810 एसओसी प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 4जीबी रैम हो सकती है। इसकी कीमत 15,000 रुपए के अंदर हो सकती है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »