29 Mar 2024, 20:36:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इंटेक्स ने लॉन्च किया कम कीमत में यह शानदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2017 1:48PM | Updated Date: Apr 19 2017 1:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बाजार में अपने नए स्मार्टफोन इंटेक्स ELYT-E1 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ELYT-E1 स्मार्टफोन को 6,999 रुपए की कीमत में इसे शैंपेन कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस फोन में फ्रंट फ्लैश एलईडी, फिंगरप्रिंट स्कैनर और 4 G VoLTE सपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। उपभोक्ता इस फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीद सकते हैं।
 
अगर बात करें इस फोन की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5-इंच ता एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720X1280 पिक्सल है। इसके साथ ही इस फोन में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 73 प्रतिशत है। इसके साथ ही इस फोन में 1.2GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम MSM8916 चिपसेट दिया गया है। साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 306 @400MHz जीपीयू दिया गया है।
 
इंटेक्स ELYT-E1 में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 2,200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह फोन 220 घंटे से ज्यादा स्टैंडबाए टाइम और 5.5 घंटे से ज्यादा टॉक टाइम देता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में ऑटो फोक्स और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है।
 
वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो फोन को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में ब्लूटूथ, WLAN, जीपीएस/एजीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5एमएम जैक और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। अगर इस कीमत और स्पेसिफिकेशन को देखा जाए तो फोन को हाल ही में शाओमी द्वारा बजट कैटगरी में पेश किए गए Redmi 4A से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »