29 Mar 2024, 10:57:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

HTC ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में की बड़ी कटौती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 11 2017 11:22AM | Updated Date: Apr 11 2017 11:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ताइवनी मोबाइल कंपनी HTC ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स U Ultra और Desire 10 Pro के दाम करने का एलान किया है। आपको बता दें कि HTC ने करीब एक महीने पहले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन U Ultra को भारत में लॉन्च किया था। अब इस फोन की कीमत में 7 हजार रुपए की बड़ी कटौती की गई है। लॉन्च के वक्त स्मार्टफोन का प्राइज 59,990 रुपए था। इस कटौती के बाद स्मार्टफोन की नई कीमत 52,990 रुपए  है।

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका AI बेस्ड फीचर HTC सेंस कंपेनियन। कंपनी के मुताबिक ये यूजर के काम करने के तरीके को समझता है और डिवाइस को उसके अनुकूल बनाता है। ये फीचर यूजर को डेली रुटीन, मौसम जैसी चीजों से अपडेट रखता है। ये डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट और डुअल सिम के साथ आता है।
 
HTC U अल्ट्रा की बात करते हैं ये डुअल डिस्प्ले के साथ आता है। प्राइमरी डिस्प्ले 5.7 इंच है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है वहीं सेकेंडरी डिस्प्ले 2 इंच है जिसकी रिजॉल्यूशन 1040×160 पिक्सल है। इसमें 2.15GHz क्वार्ड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है।
 
स्मार्टफोन के दो वैरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी हैं. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें ऑटो फेस डिटेक्शन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर दिए गए हैं।
 
वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, बूम साउंड, 3D ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »