29 Mar 2024, 14:30:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

वीवो V5 प्लस IPL लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 5 2017 12:14PM | Updated Date: Apr 5 2017 12:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने V5 प्लस स्मार्टफोन का सीमित संस्करण पेश किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक दशक पूरे होने के मौके पर यह संस्करण पेश किया गया है। आपको बता दें कि वीवो इस साल IPL की प्रायोजक है। इस स्मार्टफोन को 10 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर और वीवो के एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। कीमत का खुलासा भी उसी दौरान किया जाएगा। 
 
बता दें कि वीवो वी5 प्लस का रेगुलर वेरियंट जनवरी में भारत में लॉन्च हुआ था जिसकी कीमत 27,980 रुपए है। फरवरी में इस फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया था। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम फनटच OS 3.0 जो कि एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड है।
 
इसमें डुअल सेल्फी कैमरे दिए गए हैं जिनमें एक 20 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 3,055 एमएएच फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस हैं। फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »