19 Apr 2024, 11:10:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मोटो G5 आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए क्‍या है फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 4 2017 11:35AM | Updated Date: Apr 4 2017 11:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी का मोटोरोला भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो G5 लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस फोन को 4 अप्रैल को भारत में पेश करेगी। एक इवेंट में मोटो G5 को 12.15 लॉन्च किया जाएगा।
 
मोटो G5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की HD डिस्पले दी जाएगी। 1.4GHz ऑक्टा कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 3GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। 
 
आपको याद तो होगा कि इससे पहले मोटो जी5 प्लस मार्केट में आ चुका है। जी5 प्लस के लॉन्चिंग के समय ही जी5 के लॉन्च होने की चर्चा थी लेकिन कंपनी ने जी5 को लॉन्च नहीं किया। मोटो जी5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है।
 
इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 जीबी/3 जीबी रैम और 16 जीबी/32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
फोन में 2,800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, वहीं मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल का पीडीएएफ कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। साथ में  डुअल-एलईडी फ्लैश लाइट भी है, वहीं सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है इसके साथ वाइड एंगल लेंस भी है।
 
बता दें कि इससे पहले लेनोवो ने भारत में मोटो जी5 प्लस को लॉन्च किया था जिसे फ्लिपाकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं इसके 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »