नई दिल्ली। नोकिया फोन बनाने का अधिकार खरीदने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया-6 एंड्रॉयड फोन लॉन्च कर दिया है। एचएमडी ग्लोबल ने इसे अभी चीन में लांच किया है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया 6 कि कीमत 1699 CNY ( 16,750 रुपए) बताई गई है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर JD.com पर जल्दी ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। नोकिया के इस स्मार्टफोन के साथ ही इसके यूज़र्स द्वारा किया जा रहा इंतजार अब खत्म हो गया है। जिसे यूज़र्स जल्दी ही खरीद कर अपना बना सकेंगे।
फीचर्स - नोकिया 6 स्मार्टफोन में 2.5डी गोरिल्ला ग्लास कोटिंग के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहयता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में साउंड क्वालिटी का खास ध्यान रखा गया है। इसमें डोल्बी एट्मस तकनीक के साथ डुअल एंप्लीफायर स्पीकर दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो नोकिया 6 में f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का PDAF रियर कैमरा दिया गया है, साथ ही सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन का होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है। नोकिया 6 एक 4जी इनेबल स्मार्टफोन है जो ब्लूटूथ v4.1, Wi-Fi, GPS और USB-OTG सपोर्ट करता है।