23 Apr 2024, 16:18:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

31 दिसंबर के बाद, जियो ग्राहको को लग सकता है बड़ा झटका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 26 2016 5:13PM | Updated Date: Dec 26 2016 5:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में छह करोड़ से ज्यादा जियो सिम ग्राहक इन दिनों फ्री इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग का लाभ ले रही हैं। इस वजह से कई बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों की कमाई पर सीधा असर पड़ा है। अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने रिलायंस के इस ऑफर पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। कई कंपनिया टेलिकॉम नियामक ट्राई में रिलायंस के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है।
 
कुछ कंपनियों ने मिलकर सरकार से भी इस बारे में शिकायत की थी। कंपनियों का कहना है कि रिलायंस के 4 जी जियो कनेक्शन की वजह से उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एयरटेल ने आरोप लगाया है कि ट्राई के शुल्क आदेश का मार्च 2016 से लगातार उल्लंघन हो रहा है और इससे उसे नुकसान हो रहा है।
 
उसके नेटवर्क पर असर पड़ रहा है क्योंकि जियो के मुफ्त कॉल के कारण कॉल की संख्या काफी बढ़ गई है। याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। जियो के वकील मौजूद थे। ट्राई ने कहा कि उसे निर्णय के लिए 10 दिन का समय चाहिए। टीडीसैट ने ट्राई को अगली सुनवाई के दिन इस बारे में अपना निर्णय लेकर आने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी 2017 को होगी।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »