19 Apr 2024, 06:26:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

4जी का कमाल- 44 सेकेंड में 5 जीबी की मूवी डाउनलोड, रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 1 2016 11:28AM | Updated Date: Sep 1 2016 12:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हेलसिंकी। फिनलैंड की एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने दुनिया की सबसे तेज 4जी मोबइल इंटरनेट स्पीड देने का दावा किया है। एलिसा नाम की इस कंपनी ने एक परीक्षण के दौरान 1.9 जीबीपीएस की स्पीड हासिल की गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस स्पीड पर 4 से 5 जीबी की एक ब्लू रे फिल्म को केवल 44 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि कई विश्लेषकों ने इस बात पर संदेह जताते हुए कहा है कि वास्तविक नेटवर्क पर इतनी स्पीड दोबारा हासिल की जा सकती है। 
 
चीनी कंपनी की ली सहायता
कंपनी ने इस संबंध में कहा है कि करीब दो जीबीपीएस तक की स्पीड देने के लिए उसने चीनी कंपनी हुवेई की सहायता ली।  हुवेई की ओर से दी गई तकनीक कंपनी ने अपनायी। व्यावसायिक नेटवर्क पर इंटरनेट की सबसे तेज स्पीड 300 एमबीपीएस की है। 
 
सबसे तेज स्पीड 300 एमबीपीएस
कमर्शियल नेटवर्क पर सबसे तेज स्पीड 300 एमबीपीएस की है। फरवरी में एक यूनिवर्सिटी की टीम ने 5जी नेटवर्क पर एक टेराबाइट (1000 जीबी) प्रति सेकेंड की स्पीड हासिल की थी। ये किसी नेटवर्क से नहीं जुड़ी हुई थी। 
 
भारत में स्पीड
49 एमबीपीएस रिलायंस जियो की स्पीड
40 एमबीपीएस स्पीड देने का दावा किया है भारती एयरटेल ने, लेकिन यह सेवा केवल डोंगल पर मिलेगी।
4जी, 3जी से दस गुना ज्यादा तेज होता है स्पीड में। 
 
एलिसा कंपनी की सीईओ वेली मेटी मैटिला ने कहा- हम जानते हैं कि किसी भी अन्य नेटवर्क ने इतनी स्पीड अभी तक नहीं पाई है। कंपनी अगले दो-तीन साल में फिनलैंड में एक जीबीपीएस की स्पीड वाला नेटवर्क शुरू करने की योजना बना रही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »