19 Apr 2024, 18:09:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

आप अपने घर में कैमरा लगाना चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने? तो चिंता की कोई बात नहीं। हम आपको बता रहे हैं एंड्रॉइड स्मार्टफोन से कैमरा बनाने की ट्रिक, जिससे आप कहीं भी रह कर अपने घर आॅफिस या बच्चों पर निगरानी रख सकते हैं। सबसे पहले करें ये काम...
 
आपके पास 2 एंड्रॉइड स्मार्टफोन होने चाहिए। 
दोनों फोन में Home Security Camera ऐप डाउनलोड करें। 
 प्ले स्टोर पर ये ऐप पूरी तरह से फ्री हैं। 
दोनों फोन में इंटरनेट एक्सेस होना जरूरी है। 
दोनों स्मार्टफोन्स में Home Security Camera-Alfred  ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।  
इंस्टॉल हो जाने के बाद स्क्रीन को राइट में स्क्रॉल करके Start बटन पर क्लिक करें। 
 स्टार्ट होने के लिए ये आप से कुछ डिटेल्स मांगेगा। जैसे कि आपकी ई-मेल आईडी। डिटेल्स फिल करके आपको रिकॉर्डिंग स्टार्ट करनी है।  
नोट- दोनों फोन (कैमरा और रिसीवर) में आपको एक ही ई-मेल आईडी से लॉगइन करना है।   
इसके बाद आपको सिलेक्ट करना होगा कि दोनों में से किस डिवाइस को आप उउश्ळ कैमरा के तौर पर और किस डिवाइस को रिसीवर के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं। 
अब आपको कैमरा और रिसीवर दोनों स्मार्टफोन में फुटेज दिखाई देंगे। ये दोनों डिवाइसेस 2 अलग नेटवर्क से कनेक्टेड होते हैं। ऐसे में आप कहीं भी रह कर अपने घर, आॅफिस या बच्चों पर निगरानी रख सकते हैं। 
अब बारी आती है फोन के प्लेसिंग की। आप इसे पेन स्टैंड में, टंगी हुई जींस की पॉकेट में या फिर जहां आप प्लेस करना चाहें कर सकते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »