29 Mar 2024, 14:42:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्‍ली। आपका  स्मार्ट फोन हर समय इंटरनेट से कनेक्टेड रहता है और ये सिर्फ एक कारण है कि उसमे वायरस का खतरा हमेशा बना रहता है। वायरस से बचने के कुछ तरीके  हैं। ये देखिए कि वायरस की परेशानी क्या सिर्फ उसी समय होती है जब आप एक एप चलाते हैं? क्या ये परेशानी तब शुरू हुई जब आपने कोई एप डाउनलोड किया था? अगर आपका जवाब इनके लिए ‘हां’ है तो आपको वायरस के लिए चेक करना पड़ेगा। सबसे पहले एंटी वायरस इनस्टॉल करके अपने स्मार्ट फोन को स्कैन कर लीजिए।
 
स्मार्ट फोन के लिए सबसे जाना मान एंटी-वायरस ऐप में कई नाम आ सकते हैं। एंड्राइड स्मार्ट फोन को ‘सेफ मोड’ में भी बूट किया जा सकता है। जिसके बाद धीरे धीरे आप फाइल चुन करके उन्हें डिलीट कर सकते हैं। एंड्राइड 4.0 या उसके बाद के आॅपरेटिंग सिस्टम में आप आसानी से स्मार्ट फोन को सेफ मोड में बूट कर सकते हैं। लेकिन उससे पुराने डिवाइस के साथ भी ऐसा किया जा सकता है।
 
एंड्राइड 4.0 के आॅपरेटिंग सिस्टम अपनी डिवाइस को आॅफ कर दीजिए। अपने डिवाइस के आॅन-आॅफ बटन को थोड़ी देर तक दबा कर रखिए। जब आपको अपने स्मार्ट फोन का लोगो दिखता है तो वॉल्यूम ऊपर और नीचे वाले बटन को दबा कर रखिए जब टेक डिवाइस की बूटिंग पूरी नहीं हो जाती। उसके बाद आपको ओके को क्लिक करना होगा जिससे आपका डिवाइस सेफ मोड में बूट होगा। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »