25 Apr 2024, 14:47:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

HP ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, 1.11 KG है वजन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 22 2016 11:28AM | Updated Date: Jun 22 2016 11:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। HP ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Spectre को लॉन्च करने जा रही है। ये लैपटॉप एपल के मैक बुक एयर से भी पतला है। कंपनी इस लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया।
 
HP Spectre Laptop की सबसे खास बात इसकी पतला होना है। इसकी मोटाई महज 10.4 मिली मीटर की है। कंपनी ने एचपी स्पेक्टर को 13.3 इंच के डिस्पले के साथ बाजार में उतार कर नया बेंचमार्क स्थापित किया है। भारत में इस एचपी स्पेक्टर लैपटॉप को इंटेल कोर आई5 और आई7 प्रोसेसर वेरियंट्स में उतारा जा रहा है।
 
इसके अलावा इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। एचपी स्पेक्टर की बॉडी के किनारों को एल्युमिनियम से बनाया गया है, जबकि बॉटम एरिया कार्बन फाइबर से बना है। इसके अलावा इस लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स भी लगे हुए हैं। HP Spectre के बेसिक मॉडल की कीमत भारत में लगभग 78,282 रुपए होने की संभावना है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »