25 Apr 2024, 22:21:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब आईफोन पर शुरू हो गई व्हाट्सएप की कॉलिंग सुविधा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2015 12:20PM | Updated Date: Apr 23 2015 12:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन के जरिए संदेश आदान-प्रदान करने की सुविधा प्रदान करने वाली बेहद लोकप्रिय सेवा व्हाट्सएप ने अपने आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए भी अंतत: निशुल्क कॉलिंग सुविधा पेश कर दी। व्हाट्सएप अपनी कॉलिंग सुविधा एंड्रॉयड पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए पहले ही शुरू कर चुका है। आईफोन पर व्हाट्सएप पहले से ऐसी सुविधा दे रहे स्काइप और फेसटाइम जैसी सेवाओं को चुनौती देगा।

 

वेबसाइट 'फोर्ब्स' की रपट के मुताबिक, व्हाट्सएप की ओर से दी गई इस सुविधा के तहत अब आईफोन उपयोगकर्ता अपने इंटरनेट डाटा या वाई-फाई के जरिए वॉयस कॉल कर सकेंगे। व्हाट्सएप की यह सुविधा अगले कुछ सप्ताह में सभी आईफोन उपयोगकर्ताओं को मिलने लगेगी।

 

व्हाट्सएप ने अपने एप के अपडेट के लिए दिए ब्यौरे में कहा है, "अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्यों को निशुल्क कॉल करें, यहां तक कि यदि वे विदेश में हों तो भी। व्हाट्सएप कॉलिंग आपके फोन के इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करता है, न कि आपके फोन के बैलेंस का।"

 

व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए यदि कोई कॉल करता है तो कॉल पाने वाले व्यक्ति के मोबाइल में एक पुश नोटिफिकेशन दिखाई देने लगता है और कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान दिखने लगती है। कॉल रिसीव करने के बाद उपयोगकर्ता को कॉल म्यूट करने या स्पीकरफोन ऑन करने का विकल्प भी मिलता है।

 

कॉल आने पर उसे रिसीव करने की बजाय कॉल करने वाले व्यक्ति को मैसेज भी भेजा जा सकता है। अग्रणी सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक द्वारा अधिगृहीत व्हाट्सएप के दुनिया भर में 80 करोड़ उपयोगकर्ता हैं।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »