20 Apr 2024, 18:53:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

नोकिया 5जी नेटवर्क के लिए भारतीय दूरसंचार कंपनियों से कर रही बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2016 11:05AM | Updated Date: May 25 2016 11:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में 4जी प्रौद्योगिकी आधारित मोबाइल कॉल व डेटा सेवाएं अभी पूरी तरह शुरू ही नहीं हुई हैं कि नोकिया नेटवर्क्स ने अगली पीढी यानी 5जी नेटवर्क के लिए भारतीय दूरसंचार कंपनियों से बातचीत शुरू की है ताकि इसका परीक्षण शुरू किया जा सके। 
 
उल्लेखनीय है कि फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया नेटवर्क्स ने अमेरिकी कंपनी वेरीजोन, कोरियाई कंपनी एसके टेलीकाम तथा जापान की एनटीटी दोकोमो जैसी वैश्विक दूरसंचार कंपनियों के साथ 5जी का परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है।
 
नोकिया नेटवर्क्स के प्रमुख (मोबाइल ब्राडबैंड) मिलीवोज वेला ने यहां एक कार्यकÑम के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी 100 एमबी स्पीड देने में सक्षम है और यह 2020 तक वाणिज्यिक रूप से शुरआत पर यह 100 गुना अधिक डेटा ट्रैफिक वहन कर सकेगी।
 
भारत में नोकिया नेटवर्क्स 5जी का परीक्षण शुरू करने के लिए दूरसंचार कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। नोकिया नेटवर्क्स टेलीकम्युनिकेशंस स्टेंडर्ड डेवलपमेंट सोसायटी का हिस्सा है जो कि 5जी पर काम कर रही है।
 
यह अलग बात है कि भारतीय दूरसंचार कंपनियां अभी तो 4जी प्रौद्योगिकी में ही निवेश कर रही हैं। देश का ज्यादातर हिस्सा अभी इस सेवा से वंचित है। वेला ने कहा कि 5जी सेवा डेटा सेवाओं पर केंद्रित होगी जबकि वायस कॉल में 4जी प्रौद्योगिकी का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »