25 Apr 2024, 23:08:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्मार्टफोन अब शीघ्र ही ले सकते हैं आपके पासपोर्ट का स्थान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 30 2016 6:14PM | Updated Date: Mar 30 2016 6:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। ब्रिटेन की एक कंपनी एक ऐसी नयी प्रौद्योगिकी पर काम कर रही है जो आव्रजन स्थलों पर आपको अपने स्मार्टफोन के उपयोग की इजाजत देकर कागजी पासपोर्ट के समापन का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं।

दुनिया में पासपोर्ट संबंधी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी और ब्रिटिश बैंकनोट प्रिंटर डि ला रूए ने पासपोर्ट को सीधे स्मार्टफोन में ही फिट कर देने की योजना की घोषणा की है।

‘द टाईम्स’ ने खबर दी है कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी मार्टिर सुथरलैंड ने कहा कि कंपनी ने सुरक्षित फोन आधारित सूचना देने की परियोजना शुरू की है जो आव्रजन स्थलों पर काम करेगा।

पासपोर्ट आखिरी समय में निश्चित रूप से रखे जाने वाले गैर डिजिटल दस्तावेजों में से एक है। वैसे एयरलाइन टिकट पहले से ही फोन में पहुंचा दिये जाने लगे हैं।

डि ला रूए के लिए अहम बात होगी पहचान प्रोद्योगिकी को डिजिटल प्रारूप में ढालना और सरकारों से उसे मंजूरी मिलना। मियामी और अटलांटा में हवाई अड्डों पर प्रयोग के तौर पर इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हुआ है । वैसे कंपनी के अनुसार कागजविहीन पासपोर्ट अभी प्रारंभिक चरण में है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »