25 Apr 2024, 17:07:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अमेजन की मेगा मोबाइल सेल, स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 29 2016 2:52PM | Updated Date: Mar 29 2016 2:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 28 मार्च से 31 मार्च तक कम कीमत पर स्मार्टफोन खरीदने का मौका है। अमेजन ने अपनी मेगा मोबाइल सेल शुरू की है। इसके तहत कई स्मार्टफोन पर 1000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक छूट दी जा रही है। साथ ही सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
 
अमेजन इंडिया की मेगा मोबाइल सेल में वनप्लस एक्स, मोटोरोला मोटो जी टर्बो, नेक्सस 6P और कूलपैड नोट 3 जैसे स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ ही सिटी बैंक कार्ड होल्डर्स 10 प्रतिशत तक का कैश बैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।
 
Huawei Google Nexus 6P
गूगल नेक्सस 6पी (64 जीबी) पर 3,500 रुपये की छूट दी गई है। यह फोन 39,499 रुपये उपलब्ध है। नेक्सस 6पी का 32 जीबी मॉडल 1,990 रुपये की छूट के साथ 34,999 रुपये में उपलब्ध है।
 
सेल में लेनेवो वाइब के4 नोट वर्चुअल रियालिटी हेडसेट एक साथ 12,999 रुपये में उपलब्ध है। लॉन्च के समय इन दोनों डिवाइस की कीमत 13,299 रुपये थी। अमेजन के मुताबिक वाइब के4 नोट पर छूट सिर्फ ऐप के जरिए मिल सकती है।
 
OnePlus X
वनप्लस एक्स (16 जीबी) 14,999 रुपये में उपलब्ध है। वनप्लस एक्स  ऑनिक्स को 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
 
Coolpad Note 3
कूलपैड नोट 3 (16 जीबी) 1,000 रुपये की छूट के साथ 8,499 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन की खासियत है कि 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है।
 
Motorola Moto G (Gen 3)
अमेजन इंडिया मेगा मोबाइल सेल में मोटो जी थर्ड जेनरेशन 16GB माॅडल 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपए में उपलब्ध है।
 
Micromax canvas hue 2
इस स्मार्टफोन को 12,499 रुपए में लांच किया गया था। किंतु अब इसे अमेजन मेगा मोबाइल सेल से 6,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 13MP रीयर और 5MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

Samsung Galaxy E
अमेजन मेगा मोबाइल सेल में सैमसंग गैलेक्सी ई5 स्मार्टफोन सफेद रंग में 10,499 रुपए में उपलब्ध है। जबकि फोन को ब्लैक वैरियंट 12,200 रुपए और ब्राउन वैरियंट 15,400 रुपए में मौजूद है।
 
Meizu m2 Note
इस फोन को 9,999 रुपए के साथ लाॅन्च किया गया था। वहीं अब इसकी कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की गई है जिसके बाद इसे मेगा मोबाइल सेल में 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं। एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन को आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »