18 Apr 2024, 15:37:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गया iPhone SE, भारत में अप्रैल से

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 21 2016 8:30PM | Updated Date: Mar 22 2016 1:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठि‍त कंपनी  Apple नए iPhone SE की घोषणा कर दी है। सोमवार को इस बाबत ग्रैंड इवेंट अभी भी जारी है। इस नए फोन में 9 प्रोसेसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। ज‍बकि 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ रेटिना फ्लैश की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी ने फोन 16जीबी मॉडल की कीमत 399 डॉलर (करीब 26 हजारा 500 रुपये) रखी है।

कंपनी यह फोन 31 मार्च से बाजार में बिक्री के लिए उतारेगी, जबकि भारतीय बाजार में यह कब उपलब्ध होगा इसको लेकर कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। बताया जा रहा कि भारत में iPhone SE का 19जीबी संस्करण लगभग 30 हजार रुपये में उपलब्ध होगा।

पढ़ें Apple Event में कब क्या हुआ
- Apple  आईपैड प्रो में भी iPhone SE का 12 मेगापिक्सल का कैमरा यूज किया गया है। इसमें रेटिना फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
- Apple ने नए स्मार्ट कीबोर्ड की घोषणा की है, जो कि छोटा है और Apple पेंसिल को भी सपोर्ट करता है।
- Apple ने 9.7" का आईपैड प्रो टैबलेट लॉन्च किया। यह iPad Air 2 से 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है। इसमें प्रो ऑडियो सिस्टम है और चार स्पीकर सिस्टम की सुविधा है।
- Apple iPhone S का 16GB संस्करण 26565.42 रुपये का है। अमेरिका में यह आईफोन 31 मार्च से मिलेगा और इसके बाद मई में 110 देशों में इसे लॉन्च किया जाएगा।
-iPhone SE की घोषणा के साथ ही टिम कुक ने कहा कि हम आईफोन की फैमिली में नए सदस्य का स्वागत करते हैं।
- Apple ने बताया कि अब उसके हर ऑपरेशन का 93 फीसदी हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी पर निर्भर है।
- टिम कुक ने कहा, 'हमने आपके लिए iPhone बनाया है, अपने कस्टमर्स के लिए बनाया है क्योंकि हमें पता है कि यह बहुत निजी डिवाइस है। हमने इसे अपने ग्राहकों और देश के लिए बनाया है। इसका असर हम सब पर पड़ेगा और हम इस जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकतें।'
- टिम कुक प्राइवेसी और FBI के खिलाफ केस की बात कर रहे हैं।
- दुनिया में 1 अरब से ज्यादा लोग Apple के एक्टिव यूजर्स हैं।
- स्टेज पर टिम कुक ने कहा कि 1 अप्रैल को Apple 40वां जन्मदिन मनाया जाएगा।
- एप्पल इवेंट की शुरुआत में दिखाया गया वीडियो '40 इयर्स इन 40 सेकंड्स'।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »