26 Apr 2024, 01:34:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ब्लैकबेरी,नोकिया और विंडोज के कई वर्जन पर बंद होगा वाट्सऐप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 29 2016 5:11PM | Updated Date: Feb 29 2016 5:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि वह वर्ष 2016 के अंत तक ब्लैकबेरी ओएस के सभी वर्जनों जिसमें ब्लैकबेरी 10 भी शामिल है, के लिए सपोर्ट बंद कर देगा।

सपोर्ट बंद करने का सीधा मतलब है कि अगले साल से ब्लैकबेरी ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले अपने हैंडसेट में व्हाट्सएप का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।

इस लिस्ट में ब्लैकबेरी अलावा और भी कई सारे प्लेटफार्म हैं जिनपर व्हाट्सएप अपनी सेवा को बंद कर देगा, जिसमें नोकिया की एस40 सीरीज, नोकिया सिम्बियन एस60, एंड्रॉयड 2.1, एंड्रॉयड 2.2 और विंडोज फोन 7.1 शामिल है। इस बारे में व्हाट्सएप का कहना है कि वह उन प्लैटफार्मों पर ध्यान देगा जिनका प्रयोग बड़ी संख्या में होता है।

व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अगर आपके पास भी इन प्लैटफार्मों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की सलाह देंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »