24 Apr 2024, 00:01:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

ब्लैकबेरी ने एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन पेश किया, कीमत 62,990

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 28 2016 5:29PM | Updated Date: Jan 28 2016 5:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंड्रायड आधारित फोन ‘प्राइव’ गुरूवार को भारत में पेश किया। इसकी कीमत 62,990 रुपए है।
    
ब्लैकबेरी इंडिया के प्रबंध निदेशक यू नरेंद्र नायक ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह केवल अन्य एंड्रायड फोन नहीं है। प्राइव ब्लैकबेरी की प्रमुख पेशकश है। इसमें हमारे उत्पादकता व सुरक्षा संबंधी फीचर और एंड्रायड का खुलापन है।   

उल्लेखनीय है कि ब्लैकबेरी बाजार में अपनी कमजोर पड़ती पकड़ को बनाए रखने की कोशिश कर रही है और एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन लाने को इस दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

किसी समय ब्लैकबेरी के बिजनेस फोन की धाक होती थी लेकिन गूगल के एंड्रायड व एप्पल के आईओएस आधारित स्मार्टफोन ने बाजार का दृश्य पलट दिया।
   
क्या उंची कीमत ग्राहकों को दूर करेगी यह पूछे जाने पर नायक का जवाब नकारात्मक रहा। उन्होंने कहा कि इसी कीमत श्रेणी में कई प्रतिस्पर्धी हैं। कंपनी की इस साल गूगल के एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम आधारित और फोन पेश करने की योजना है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »