29 Mar 2024, 12:09:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। एप्पल कंपनी भारत में बिकने वाली iphone 5s के कीमतों में कमी करने की घोषणा की है। एप्पल के नए आईफोन iPhone 6S और 6S Plus के लॉन्च होने के बाद से पुराने मॉडल्स के दामों में गिरावट हो रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iphone 5s 22,500 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

पिछले चार महीनों में आइफोन 5s की कीमतों में चौथी बार गिरावट की गई है। इससे पहले सितंबर में आइफोन की कीमतों में कटौती की गई थी।

बता दें कि 4 इंच स्क्रीन वाला iPhone 5S दो साल पुराना है जिसमें ड्यूल कोर A7 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस रेंज में और भी हाई एंड स्मार्टफोन हैं जिनमें OnePlus 2, Nexus 5X आदि शामिल हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »