20 Apr 2024, 01:10:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

हमें अल्पसंख्यक समुदायों का समर्थन करना होगाः सुंदर पिचाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 12 2015 5:28PM | Updated Date: Dec 12 2015 5:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंगटन। अमरीका में मुसलमान को लेकर जारी बहस के बीच गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 'असहिष्णुता' को लेकर अपनी चिंता जताई है। भारतीय मूल के पिचई ने अपने ब्लॉग में लिखा है- हम अपने मूल्यों को भय से मात न खाने दें। हमें अमरीका और दुनिया भर में मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों का समर्थन करना होगा।

रिपब्लिकन कैंडिडेट बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ट्रंप ने अपने बयान में कहा था- अमेरिका में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक देश को यह पता न चल जाए कि आखिर यहां हो क्या रहा है। ट्रंप इससे पहले अमेरिका में मस्जिदों को बंद करने और मुसलमानों पर कड़ी निगरानी रखने के सुझाव भी दे चुके हैं।

इससे पहले फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने मुस्लिम कम्युनिटी का सपोर्ट किया था। उन्होंने अपने वॉल पर लिखा- पेरिस अटैक और  ट्रंप के नफरत भरे बयान के बाद मैं समझ सकता हूं कि मुस्लिम समुदाय में इस बात को लेकर कितना डर होगा कि किसी और के किए की सजा उन्हें मिल रही है।

पिचई ने लिखा, देखकर दुख होता है जिस तरह आजकल खबरों में असहिष्णु चर्चा हो रही है। उन्होंने लिखा, मेरा पक्का विश्वास है कि भले आप कोई कंपनी खड़ी कर रहे हो या फिर एक देश चला रहे हो, भिन्न भिन्न तरह की आवाजों, पृष्ठभूमियों और अनुभवों का संगम हमें एक बेहतर चर्चा, एक बेहतर फैसले और सभी के लिए बेहतर परिणामों की तरफ ले जाता है।

पिचई ने अमरीका में अपने बसने और वहां शानदार करियर बनाने का ज्रिक्र करते हुए लिखा है कि अमरीका प्रवासियों का मुल्क था और अब भी है। उन्होंने लिखा मैं 22 साल पहले भारत से अमरीका आया।

खुशकिस्मत था कि यहां की एक यूनिवर्सिटी में मेरा दाखिला हो गया। मैं देखा, कड़ी मेहनत से मेरे लिए एक के बाद एक दरवाजे खुलते रहे। मैंने यहां करियर बनाया, परिवार और जिंदगी बसाई।

वो लिखते हैं, मानसिक खुलापन, सहिष्णुता और नए अमरीकियों की स्वीकार्यता इस देश की एक सबसे बड़ी ताकत है और विशेषता भी। अपने इस ब्लॉग में सुंदर पिचाई ने विविधता और इसकी खूबियों पर जोर दिया है।
पिचाई का 16 दिसंबर भारत दौरा
सुंदर पिचई 16 दिसंबर को भारत आएंगे। वे यहां दिल्ली में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को होस्ट करेंगे। साथ ही वे 17 दिसंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज में छात्रों के सवालों के जवाब भी देंगे।

पिचई गूगल फॉर इंडिया इवेंट में भी भाषण देंगे। इस इवेंट के माध्यम से पिचाई भारत के लिए गूगल के फ्यूचर प्लान के बारे में बताएंगे। पिचई गूगल के सीईओ बनने के बाद पहली बार भारत आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि सुंदर पिचाई इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »