20 Apr 2024, 12:51:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। जिओनी स्मार्टफोन्स ने अपनी अत्याधुनिक मैराथॉन सीरीज के 6020 एमएएच बैटरी क्षमता से युक्त मैराथॉन एम 5 को भारत में पेश किया है। जिओनी इण्डिया के कन्ट्री सीईओ अरविंद आर. वोहरा ने बताया, जिओनी ने मैराथॉन एम 5 की एक्सक्लुजिव बिक्री के लिए  आॅनलाईन शॉपिंग वेबसाईट फ्लिपकार्ट डॉट कॉम के साथ भी करार किया है।

6020 एमएएच एलआई-पीओ बैटरी से युक्त एम 5 का स्टैण्ड बाय टाईम 684 घण्टे और फोन कॉल टाईम 62 घण्टे है। फोन में ड्यूल चार्जिंग चिप्स हैं जो फोन की जल्दी चार्जिंग और ऊष्मा के बेहतर विसरण को सुनिश्चित करती हैं। डिवाईस एक स्मार्ट पावर कन्जप्शन सिस्टम के साथ इनबिल्ट है जो विशेष रूप से एक्सट्रीम मोड में काम करता है।

यह केवल 5 फीसदी पावर बच जाने के बाद भी फोन को 32 घण्टे तक का स्टैण्डबाय टाईम देता है। एम 5 को तुलनात्मक रूप से ज्यादा तेजी से चार्ज किया जा सकता है और साथ ही यह रिवर्स चार्जिंग में भी सक्षम है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »