25 Apr 2024, 16:59:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोनों की बिक्री में अच्छी खासी बढोतरी से उत्साहित कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपना ‘Note 5’ आज बाजार में उतारा जिसकी कीमत 53,990 रुपए है।

कंपनी का गैलेक्सी Note 5 भारत में 20 सितंबर से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 53900 रुपए (32जीबी) तथा 59900 रुपए (64जीबी) होगी।
  
सैमसंग इंडिया के विपणन उपाध्यक्ष (आईटी-मोबाइल) असीम वारसी ने कहा, 30,000 रुपए से अधिक कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोनों सहित सभी श्रेणियों के फोन में दहाई अंक की वृद्धि हो रही है।

उन्होंने कहा कि Note शृंखला की बिक्री में उन ग्राहकों का बड़ा हाथ है जो पहले ही इस तरह का उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं। 

इस साल (2015) में हमारे सभी खंडों-फीचर फोन, स्मार्टफोन व टैबलेट- में दमदार वृद्धि हो रही है। कंपनी ने पहला नोट उपकरण 2011 में पेश किया था। इसके नवीनतम संस्करण में 4जीबी रैम, 16एमपी कैमरा, 3000 एमएएच बैटरी है।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »