19 Apr 2024, 09:24:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब 5G तकनीक वाले ये धांसू स्‍मार्टफोन मचाएंगे तहलका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2020 11:13AM | Updated Date: Jan 19 2020 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। वर्ष 2020 में मोबाइल मार्केट में कई बड़ी स्‍मार्टफोन कंपनियां 5जी स्‍मार्टफोन्‍स लेकर आएंगी। आपको बता दें कि एप्‍पल, सैमसंग और वनप्‍लस जैसी दिग्‍गज कंपनियां धमाकेदार फोन्‍स लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। कुछ साल के मिड तो कुछ साल के अंत तक पेश करेंगी। 5जी तकनीक के साथ ही नए अत्‍याधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस वर्ष 2020 में भी मोबाइल कंपनी शाओमी धमाल मचाने वाली है।
 
कंपनी इस वर्ष शाओमी मी नोट10, शाओमी रेडमी के30, शाओमी मी सीसी9प्रो, शाओमी मी नोट 10प्रो, शाओमी रेडमी 8, शाओमी मी मिक्‍स अल्‍फा, शाओमी मी9 व मी9 प्रो और शाओमी रेडमी नोट 8टी जैसे फोन मार्केट में पेश करेगी। एप्‍पल 2020 में एप्‍पल आईफोन एसई2, एप्‍पल आईफोन 12, एप्‍पल आईफोन 12 प्रो मैक्‍स, एप्‍पल आईफोन 12 प्रो, एप्‍पल आईफोन एक्‍सआईआ और एप्‍पल आईफोन एक्‍स आर 2019 जैसे अत्‍याधुनिक फोन बाजार में उतारेगी। आईफोन मॉडल्‍स 5जी सपॉर्ट के साथ आएंगे।
 
आईफोन 12 में न तो नॉच होगी और न ही फेशियल ऑ‍थेंटिकेशन होगा। इसमें अंडर डिस्‍प्‍ले फ्रंट कैमरा दिया होगा। वनप्‍लस कंपनी इस वर्ष भारत में वनप्‍लस 7प्रो 5जी, वनप्‍लस 8, वनप्‍लस 8प्रो, वनप्‍लस 8 लाइट आदि मोबाइल्‍स लॉन्‍च करेगी। वनप्‍लस यूजर्स 8 सीरीज का काफी इंतजार कर रहे हैं। सीरीज के तीनों ही स्‍माटफोन्‍स में इनस्‍क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
 
कंपनी सैमसंग का कहना है कि साल की पहली छमाही में अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एस11 और एस11 प्‍लस को लॉन्‍च कर सकती है। इन दोनों स्‍मार्टफोन में लेटेस्‍ट ऑक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर हो सकता है। सैमसंग पहली बार 108 मेगापिक्‍सल का कैमरा प्रयोग कर सकती है। इसके अलावा कंपनी दूसरा फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी फोल्‍ड2 भी लेकर आएगी। सैमसंग गैलेक्‍सी ए51, सैमसंग गैलेक्‍सी ए71, सैमसंग गैलेक्‍सी ए60, सैमसंग गैलेक्‍सी ए90 5जी और एस10 5जी जैसे स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च कर सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »