29 Mar 2024, 03:58:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Jio के सस्ते ऑफर्स की बहार, ग्राहको की हुई बल्‍ले - बल्‍ले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2020 10:49AM | Updated Date: Jan 19 2020 10:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। जियो से पहले भारतीय टेलीकॉम जगत में महंगाई हद से ज्यादा थी तब 1GB डेटा इस्तेमाल करना काफी मुश्किल था क्योंकि तब इंटरनेट को केबीपीएस में जाना जाता था। लेकिन रिलायंस जियो के 4G इंटरनेट ने लोगों को तेज हाईस्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करना सिखाया है अब लोग सेकंड में अपनी कोई भी फाइल अपलोड और डाउनलोड कर पा रहे हैं। और यह सब जियो के कारण ही मुमकिन हो पाया है। जियो ने जब से टेलीकॉम जगत में कदम रखा है तब से भारतीय टेलीकॉम जगत में सस्ते ऑफर्स की बहार सी आ गई है।
 
अब ग्राहकों को एक ही रिचार्ज में लम्बे समय के लिए सारी सेवाओं का लाभ मिल जाता है। हालांकि, पहले ग्राहकों को कई सारे अलग-अलग रिचार्ज कराने पड़ते थे. कॉल के लिए टॉकटाइम और रेट कटर पैक लेना पड़ता था, जबकि इंटरनेट में 1GB डेटा प्लान के लिए 300 रुपये तक चुकाने पड़ते थे। लेकिन अब ग्राहकों को कम कीमतों में प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जा रहा है।
 
पिछले कुछ समय से जियो को ग्राहकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, दरअसल, जियो ने जब से फ्री कॉल सेवा को बंद किया है तब से ग्राहकों में इसको लेकर काफी गुस्सा है लेकिन इसके बाद जियो ने अपने प्लान भी बदल दिए जिससे ग्राहक और अधिक गुस्सा हो गए हैं ऐसे में ग्राहकों का गुस्सा शांत करने के लिए जियो ने एक नया ऑफर पेश किया है जिसे ग्राहक 7 जनवरी को रिचार्ज करवाते हैं तो ग्राहकों को 365 दिनों तक बार-बार रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा।
 
जियो का यह नया ऑफर 365 दिनों के लिए असीमित वॉयस कॉलिंग और फ्री डेटा के साथ अन्य सेवाओं को बिलकुल फ्री उपलब्ध करा रहा है। जियो के इस ऑफर को अगर 7 जनवरी को रिचार्ज करवाते हैं तो 365 दिनों के लिए बार-बार के रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा. इस ऑफर में प्रतिदिन का 1.5GB फ्री डेटा दिया जा रहा है जिसके समाप्त होने के बाद आपको 64केबीपीएस की स्पीड से फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता रहेगा. इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री जियो से जियो वॉयस कॉलिंग दी जा रही है।
 
इसके अलावा 12 हजार फ्री कॉल मिनट अन्य नेटवर्क के लिए मिलेंगी. रोज के 100 फ्री मैसेज और जियो की प्रीमियम ऐप्स भी फ्री मिल रही हैं। जियो ने इस शानदार ऑफर की कीमत 2020 रुपये रखी है, जिसके साथ कंपनी ने एक कैशबैक ऑफर भी पेश किया है। जियो के पार्टनर वॉलेट पेटीएम से रिचार्ज कराने पर आपको 2020 रुपये का कैशबैक भी दिया जा ररहा ह।  जिसका इस्तेमाल आप अगले जियो रिचार्ज या फिर शॉपिंग के लिए कर सकते हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »