25 Apr 2024, 10:42:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मकर संक्रांति के अवसर पर भारत में लॉन्च हुआ Honor 9X, कीमत मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 15 2020 2:18PM | Updated Date: Jan 15 2020 2:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन कंपनियां हर दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, जिससे स्मार्टफोन को लेकर कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। कंपनियां बेहतर कैमरे, दमदार बैटरी और तेज प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। इस बीच चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर ने भारत में अपनी X-सीरीज का नया स्मार्टफोन Honor 9X लॉन्च कर दिया है। यह सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है।
 
इसमें काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए है आइए तो जानते है इसके बारे में विस्तार से यह स्मार्टफोन सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर HiSilicon Kirin 710F प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह ऑनर की X-सीरीज का पहला फोन है जिसमें 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर मिलता है।
 
जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल 3D कर्व्ड बैक पैनल, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद है। स्मार्टफोन दो वेरियंट 4GB रैम+128GB स्टोरेज और 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरियंट में आता है।
 
फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। यह 19 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ICICI और Kotak Mahindra बैंक के कार्ड धारकों को 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। सेल के पहले दिन फोन के 4जीबी वेरियंट पर 1 हजार रुपये की छूट भी दी जाएगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »