28 Mar 2024, 22:34:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सैमसंग ने इन 2 धांसू स्मार्टफोन के घटा दिए रेट, अब किमत मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2020 10:41AM | Updated Date: Jan 12 2020 10:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने दो दमदार स्मार्टफोन की कीमतें घटा दी हैं। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए70 की कीमतों में 4000 रुपये तक की कटौती की है। दरअसल सैमसंग अगले हफ्ते में गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जो इन दोनों स्मार्टफोन का नया वर्जन होंगे। इसीलिए कंपनी ने गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए70 के दाम कम कर दिये हैं।
 
गैलेक्सी ए51 की कीमत 22,900 रुपये और गैलेक्सी ए71 की कीमत 29,990 रुपये हो सकती है। गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए70 पर कंपनी की तरफ से दिया जा रहा यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है। आप इन स्मार्टफोन को कम कीमत पर 31 जनवरी तक देश भर में किसी भी ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस समय ये स्मार्टफोन आपको कितने में मिलेंगे।  सैमसंग का गैलेक्सी ए50 का 6 जीबी रैम वर्जन 21,490 रुपये में मिल रहा था, जो अब प्राइट कट के बाद आपको 17,490 रुपये में मिल जायेगा। मगर इसके 4 जीबी रैम वाले वर्जन की कीमत नहीं घटायी गयी है।
 
वहीं गैलेक्सी ए70 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 27,990 रुपये थी, मगर अब यह आपको 23,990 रुपये में मिल जायेगा। गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए70 अमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अब कम कीमत में मिल रहे हैं। गैलेक्सी ए50 4जीबी + 64 जीबी वर्जन 14,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 6जीबी मॉडल की कीमत 17,990 रुपये ही है। अमेजन पर गैलेक्सी ए70 आपको 24,990 रुपये में मिल रहा है।
 
फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी ए50 में 6.4-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले है, जिसमें 1,080 x 2,340 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन है। इसके रियर में तीन कैमरे हैं, जिनमें मैन कैमरा 25 मेगापिक्सेल का है। वहीं फ्रंट कैमरा भी 25 मेगापिक्सेल का ही है। फोन में 4000 एमएएच की फास्ट चार्जिंग वाली दमदार बैटरी है। उधर गैलेक्सी ए70 में 4500 एमएएच फास्ट चार्जिंग बैटरी और 6.41 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। इसके रियर में मुख्य कैमरा और फ्रंट कैमरा दोनों 32 मेगापिक्सल के हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »