19 Apr 2024, 17:10:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Vivo का ये धांसू स्मार्टफोन 4 जनवरी होगा लॉन्च, किमत मात्र..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 3 2020 11:07AM | Updated Date: Jan 3 2020 11:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हर दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है जिससे फोन को लेकर कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। कंपनियां बेहतर कैमरे, दमदार बैटरी और तेज प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। इस बीच चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo साल की शुरुआत में 4 जनवरी को इस साल का पहला स्मार्टफोन भारत में Vivo S1 Pro को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को पहले ही फिलिपिंस में लॉन्च क्या जा चुका है।
 
साथ ही इसे भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर लिस्ट किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी आधिकारिक तौर पर शेयर किए जा चुके हैं। आइए तो जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के बेहतर परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे microSD कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
 
वहीं फोटोग्राफी के लिए इसके क्वॉड रियर कैमरा का डिजाइन Diamond शेप्ड में दिया गया है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स के कैमरे से हट के है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।
 
जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है कनेक्टिविटी की बात करें तो ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, और Wi-Fi है। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसे 19,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »