23 Apr 2024, 19:59:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्मार्टफोन के साथ फ्री में मिलेगा LED TV, ये है ऑफर....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 30 2019 11:53AM | Updated Date: Dec 30 2019 11:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन के साथ फ्री एलईडी टीवी मिल रहा है। जी हां एलजी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन LG G8X ThinQ को भारत में पिछले ही दिनों लॉन्च किया था। इस फेस्टिव सीजन में कंपनी अपने यूजर्स को इस स्मार्टफोन के साथ एलईडी टीवी ऑफर कर रही है। LG G8X ThinQ को भारत में Rs 49,999 की कीमत में लॉन्च किया है। इसे खरीदने वाले हर यूजर को 24 इंच की एलईडी टीवी ऑफर किया जा रहा है। ये ऑफर 15 जनवरी 2020 तक जारी रहेगा। LG G8X ThinQ को ड्यूल स्क्रीन फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इस ऑफर का लाभ यूजर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल्स के माध्यम के साथ ले सकते हैं।
 
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अमेजन इंड‍िया के ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से स्मार्टफोन को 15 जनवरी 2020 तक खरीदना होगा। ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर नाम, मोबाइल नंबर, पता, स्मार्टफोन का IMEI नंबर, सीरीयल नंबर आदि बेसिक जानकारी भरनी होगी। इसके अलावा परचेज वेरिफिकेशन के लिए स्मार्टफोन के बिल या इनवॉयस को भी अटैच करना होगा। इसके बाद कंपनी आपके पते पर एलईडी टीवी डिलीवर करेगी।
 
LG G8X ThinQके फीचर्स की बात करें तो ये 6.4 इंच के फुल एचडी FullVision OLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,340 x 1,080 पिक्सल है और आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके अलावा इसमें एक 2.1 इंच का मोनो कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
 
वहीं दूसरी ओर फोन के प्रोसेसर की बात करें तो ये फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो ये 6GB आरएएम और 2TB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही ये स्टॉक एंड्रॉइड 9 पाई पर रन करता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »