28 Mar 2024, 23:15:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Vivo यह धांसू स्मार्टफोन इतनी कम मे हुआ लॉन्च, मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 24 2019 2:23PM | Updated Date: Dec 24 2019 2:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में भारत में अपना एक नया बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल, फोन की कीमत काफी आकर्षक रखी गई है। कीमत को ध्यान में रखते हुए इस फोन के फीचर्स शानदार कहे जा सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं वीवो Y11 स्मार्टफोन की। मुख्य विशेषताओं की बात की जाए तो फोन में मॉडर्न डिजाइन दिया गया है जिसके साथ एक बड़ी 5000 एमएएच की बैटरी भी मौजूद है। फोन में 10 वॉट की चार्जिंग दी गई है जो इस फोन को चार्ज करने में काफी मदद करेगी। चलिए आपको इस फोन में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
 
सबसे पहले बात करते हैं फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की। Vivo Y11 के 2019 वर्जन में 720 x 1440 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.35-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें डिस्प्ले में V शेप वाला ड्यूड्रॉप नॉच मौजूद है इसके इंटरनल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Adreno 505 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे वियतनाम की ही तरह वीवो द्वारा भारत में भी Y11 को एक ही वेरिएंट में सेल किया जा रहा है इस हैंडसेट को ग्राहक 3GB रैम और 32GB स्टोरेज में खरीद पाएंगे साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
 
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है  इस सेटअप में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है  सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि वीवो का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड FunTouch OS पर चलता है साथ ही इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है। अब हम आपसे ज्यादा चाहेंगे आप इस स्मार्टफोन के विषय में क्या कहना चाहते हैं हमें अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए। क्या आपको लगता है इस कीमत पर यह स्मार्टफोन खरीदने लायक है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »