20 Apr 2024, 01:09:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

गूगल असिस्टेंट में आया Interpreter Mode, एक सेकेंड में होगा अनुवाद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 14 2019 9:16AM | Updated Date: Dec 14 2019 9:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। Google ने साल की शुरुआत में कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो-2019 के दौरान गूगल असिस्टेंट के लिए इंटरप्रेटर मोड की घोषणा की थी। यह फीचर गूगल होम स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले के लिए जारी किया गया था। यह फीचर्स रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा देता है और यह एक भाषा को एक सेकेंड के अंदर दूसरी भाषा में अनुवादित करके दिखा देता है। इतना ही उपयोगकर्ता चाहे तो भारतीय उपयोगकर्ता अपनी स्थानीय भाषा में बोलकर उसे दूसरी मनचाही भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है और वह भी एक सेकेंड के अंदर। 

Google Assistant Interpreter Mode को दुनियाभर के एंड्रॉयड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए जारी कर दिया गया है। अभ यह फीचर्स जल्दी ही सभी उपयोगकर्ताओं के पास पहुंच जाएगा और हो सकता है कि कुछ यूजर्स के पास यह पहुंच भी चुका हो। गूगल के इस अनोके फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन को अनलॉक करने के बाद kहे गूगलl कहना होगा। उदाहरण के तौर पर Hey Google, be my German translator” or “Hey Google, help me speak Spanish” कहना होगा। या फिर अगर आप अंग्रेजी भाषा में अनुवादन करना चाहते हैं तो Hey Google, be my German translator” or “Hey Google, help me speak English ” भी कह सकते हैं। हर एक ट्रांसलेशन के बाद गूगल असिस्टेंट आपको स्मार्ट रिप्लाई का फीचर उपलब्ध कराएगी, जो आपको बतौर सुझाव उपलब्ध होगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »