20 Apr 2024, 11:25:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वनप्लस का साल के अंत तक 10 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2015 3:13PM | Updated Date: Jul 28 2015 3:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने कहा कि उसे अगले पांच महीनों में अपने दो मॉडल- वन प्लस वन और टू के 10 लाख हैंडसेट बेचने की उम्मीद है। कंपनी ने अरबों डालर के भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बड़ी भूमिका निभाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने आज नया हैंडसेट, वनप्लस2 पेश किया जिसकी कीमत 24,999 रुपए है। यह माडल ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन पर 11 अगस्त से उपलब्ध होगा।
 
वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा ‘‘भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। चीन से बाहर अमेरिका और यूरोप के बाद यह हमारे लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है, हमें उम्मीद है कि दिसंबर तक 10 लाख वनप्लस वन और वनप्लस2 फोन बेच सकेंगे।’’ वनप्लस ने पिछले साल दिसंबर में अपना पहला मोबाइल पेश किया था और अब तक इसके 2,50,000 फोन बिक चुके हैं। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी देश में अपना वनप्लस वन मोबाइल बेचना जारी रखेगी।
 
भारत वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन का बाजार है। अनुसंधान कंपनी सीएमआर के मुताबिक मार्च तिमाही में 1.95 करोड़ स्मार्टफोन बाजार में आए। अग्रवाल ने वनप्लस2 के संबंध में कहा कि इसका डिजाइन बेहतरीन है और बाजार में सबसे अच्छा कैमरा इसी का है।
 
उन्होंने कहा, पहले दिन से ही हमने अपने उत्पादों और अपने ग्राहकों को प्राथमिकता प्रदान की है और हमने अपने उपयोक्ताओं की प्रतिक्रिया को ध्यान से सुना और वनप्लस2 बनाने में उन सुझावों को शामिल किया। वनप्लस 2 में 5.5 का डिस्प्ले स्क्रीन, 4जी, चार जीबी रैम, 64 बिट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 64जीबी मेमरी, 13 एमपी रीयर और पांच मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 3,300 एमएएच बैटरी शामिल है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »