28 Mar 2024, 21:12:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

हैवेल्स ने लाँच की एयरप्योरीफायर की फ्रेशिया रेंज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 11 2019 4:26PM | Updated Date: Nov 11 2019 4:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने  9 स्टेज फिल्ट्रेशन प्रक्रिया वाले एयर प्योरीफायर की नई रेंज फ्रेशिया लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह एयर प्योरीफायर हवा में मौजूद 0.3 माइक्रोन आकार वाले 99Þ.99 प्रतिशत प्रदूषकों को खत्म करने में सक्षम है। वायु प्रदूषण बढ़ने के मद्देनज़र अब घरों के भीतर स्वच्छ, स्वस्थ और पोशक माहौल को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया जाने लगा है। कंपनी ने फ्रेशिया रेंज के तहत चार मॉडल उतारे हैं जिसकी कीमत 14490 रुपये से लेकर 43290 रुपये तक है। कंपनी के इलेक्ट्रिकल उपभोक्ता टिकाऊ के प्रमुख रविन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि फ्रेशिया के स्मार्ट एयर टैक्नोलॉजी और 9 चरणों वाले फिल्ट्रेशन सिस्टम के बल पर एयर प्योरीफायर वर्ग में नया मानक तय करेगा। इसमें मानक प्री-फिल्टर, एंटी बैक्टीरियल, एनायन प्रोड्यूसर, कोल्ड कैटेलिस्ट, एचईपीए, एक्टीवेटेड कार्बन, स्टरलाइजिंग यूवीलाइट तथा एंटी बैक्टीरियल बॉल्स, हवा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल रोगाणुओं तथा धूल के कणों को सोखने की क्षमता भी है। यह कमरे के तापमान के हिसाब से एडजस्ट होता है और हवा को साफ बनाने की प्रक्रिया में त्वचा को शुष्क होने से बचाता है तथा फॉर्मेल्डीहाइड जैसे खतरनाक रसायनों से भी मुक्त रखता है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »