16 Apr 2024, 23:09:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

TCL लाया 85 इंच का 4K ऐंड्रॉयड टीवी - मिलेगा 10 लाख घंटे...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 1 2019 2:23PM | Updated Date: Nov 1 2019 2:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। चीन की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता टीसीएल (TCL) ने भारत में अपना लेटेस्ट ऐंड्रॉयड AI टीवी TCL 85P8M लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया यह टीवी 85 इंच का है। टीवी 4K डिस्प्ले और HDR सपॉर्ट के साथ आता है। 1,99,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ यह टीवी लुक और डिजाइन में काफी प्रीमियम लगता है और इसे वॉल माउंट भी किया जा सकता है। इस टीवी को वॉल पर अटैच कर के भी यूज किया जा सकता है। इस टीवी को प्रीमियम लुक देने के लिए मेटल फ्रंट रेलिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है और इसमें टीवी एचडीआर पैनल डिकोडिंग फीचर भी शामिल किया गया है।
 
टीवी को प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें मेटल फ्रंट रेलिंग का इस्तेमाल किया गया है। टीवी स्क्रीन की बात करें तो यह 4K यानी कि 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और इसमें आपको 450 निट्स का ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। टीवी एचडीआर पैनल डीकोडिंग के साथ आता है। डार्क सीन देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें माइक्रो डिमिंग प्रो फीचर दिया गया है। यह डार्क सीन देखते समय बेहतर ब्लैक लेवल और कॉन्ट्रास्ट देता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »