16 Apr 2024, 16:57:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लॉन्‍च हुआ पहला 64MP क्‍वाड कैमरा फोन Realme XT - जानें ये फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 14 2019 12:58PM | Updated Date: Sep 14 2019 12:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। रियलमी ने शुक्रवार को भारत में अपना पहला 64 मेगापिक्‍सल क्‍वाड कैमरा फोन रियलमी एक्‍सटी को लॉन्‍च कर दिया है। Realme XT कंपनी का तीसरा क्वाड-कैमरा फोन है वहीं पहला 64MP कैमरा सेंसर वाला फोन है। कुछ समय से सोशल मीडिया पर इस फोन को लेकर चर्चा बनी हुई थी। Realme XT के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यू-ट्यूब पर की गई।
 
कंपनी ने अब तक देश में रियलमी 5 की 1.2 लाख यूनिट और रियलमी 5प्रो की 1.3 लाख यूनिट को बेच चुकी है। उन्‍होंने कहा कि रियलमी भारत में नंबर 2 ऑनलाइन मोबाइल ब्रांड बन गई है और दूसरी तिमाही में उसकी ऑफलाइन बिक्री 300 प्रतिशत बढ़ी है। रियलमी के भारत में यूजर्स की संख्‍या 1 करोड़ को पार कर गई है।
 
रियलमी एक्‍सटी कंपनी का पहला ऐसा फोन है जिसमें हाइपरबोला लाइट इफेक्‍ट के साथ नई आईडी डिजाइन का इस्‍तेमाल किया गया है। यह फोन दो रंगों पर्ल व्‍हाइट और पर्ल ब्‍लू में आएगा। इसमें दोनों तरफ कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 की प्रोटेक्‍शन दी गई है। इसके अलावा रियलमी एक्‍सटी 6.4 इंच फुल एचडी प्‍लस सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले से सुसज्जित है।
 
रियलमी एक्‍सटी में 64 मेगापिक्‍सल क्‍वाड-कैमरा सेटअप है। इसके प्राइमरी 64 मेगापिक्‍सल कैमरा में सैमसंग ISOCELL जीडब्‍ल्‍यू1 सेंसर का उपयोग किया गया है। इसके प्रमुख कैमरे में एफ/1.8 अपर्चर है और यह इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। अन्‍य तीन कैमरा में 8 मेगापिक्‍सल वाइड एंगल, 2 मेगापिक्‍सल मैक्रो और 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर शामिल हैं। रियलमी एक्‍सटी के फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का शूटर है।
 
रियलमी एक्‍सटी में इन-डिस्‍प्‍ले फिगरप्रिंट सेंसर है और यह क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 712 एसओसी से संचालित होगा। इसमें 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक की इंटरनल स्‍टोरेज विकल्‍प दिया गया है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है जो 20वॉट वीओओसी फोस्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी डिवाइस के साथ 20वॉट चार्जर देगी।
 
रियलमी एक्‍टी डॉल्‍बी एटम्‍स को सपोर्ट करेगा। यह फोन कलर ओएस 6 के साथ एंड्रॉयन 9 पाई पर रन करेगा। कलर ओएस 6 में रिडिजाइन सिस्‍टम यूआई के साथ डार्क मोड शामिल है। माधव सेठ ने रियलमी एक्‍सटी की कीमत की जब घोषणा की तो सब अचंभित रह गए। इस फोन की कीमत 15,999 रुपए से शुरू होगी। रियलमी एक्‍सटी के 4जीबी रैम व 64जीबी रोम मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है। इसके 6जीबी रैम व 64जीबी रोम मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है। रियलमी एक्‍सटी 8जीबी रैम व 128जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। रियलमी एक्‍सटी की पहली सेल 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »