17 Apr 2024, 05:01:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मोबाइल ऐप सेवा का विस्तार करेगी फिनकैसिस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 6 2019 12:21AM | Updated Date: Sep 6 2019 12:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। शहरों में सामुदायिक विकास और भवन प्रबंधन संबंधी एक अनूठे मोबाइल ऐप की निर्माता कंपनी फिनकैसिस ने आज कहा कि दिसंबर 2020 तक यह देश के 50 बड़े शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी। इसने केन्या तथा नेपाल में भी अपना सेवा विस्तार कर लिया है जबकि सिंगापुर और आस्ट्रेलिया में भी जल्द ही ऐसा किया जायेगा। गुजरात के अहमदाबाद आधारित इस कंपनी, जिसने फिनकैसिस नाम के ही इस मोबाइल ऐप के जरिये विभिन्न शहरी सोसायटी और व्यवसायिक भवनों में कई तरह की सेवाएं एकीकृत प्लेटफार्म पर देने की शुरूआत की है, के निदेशक सचिन सहगल और रोहान जरदोश ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि बेहद उपयोगी इस सेवा के जरिये किसी सोसायटी का प्रबंधन और निवासी बेहतर ढंग से जुड़ सकते हैं।
 
हर सोसायटी के लिए अलग अलग इस्तेमाल होने वाले इस ऐप के जरिये बिल भरने, अन्य निवासियों की जानकारी, किसी विषय विशेष पर ऑनलाइन जनमत संग्रह, वोटिंग और अन्य सुविधाओं, आपातकालीन सेवाओं, विभिन्न प्रकार की खरीददारियों की सुविधा, शिकायत, सदस्यों के लिए एक विशेष फेसबुक जैसे प्लेटफार्म आदि उपलब्ध हैं। और तो और इसके जरिये महिलाएं कामवाली के नहीं आने पर वैकल्पिक सेवा की भी तलाश कर सकती हैं। मकान की खरीद फरोख्त अथवा किराये आदि पर देने की सुविधा पर इस पर होती है। सहगल ने बताया कि शुरूआत में बड़े शहरों के बाद उनकी कंपनी भारत के छोटे शहरों में भी इसका विस्तार करेगी। सोसायटी के प्रबंधन करीब तीन माह पहले शुरू हुए इस ऐप को हाथो हाथ ले रहे हैं। इससे उनके कई काम आसानी से ऑनलाइन ऐप के जरिये हो जाते हैं। नेपाल और केन्या में इसका विस्तार किया जा चुका है पर आस्ट्रेलिया और सिंगापुर में स्थानीय जरूरत के हिसाब से फेरबदल के बाद इसे लांच किया जायेगा। इसमें कई तरह के नये फीचर्स को भी जल्द ही जोड़ा जायेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »