25 Apr 2024, 12:35:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

BSNL ने बदला अपना ये प्‍लान - अब मिलेगा 180 जीबी डेटा अधिक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 9 2019 3:13PM | Updated Date: Aug 9 2019 3:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को खुश रखने का पूरा प्रयास कर रही है। और लगातार कुछ ना कुछ नये प्लान लॉन्च कर रही है। अब कंपनी ने अपनी लोन्ग टर्म वाले प्लान्स में कुछ संशोधन किया है। जो निश्चित रूप से ग्राहकों के लिए पंसद आयेगा। बीएसएनएल को एक लॉन्ग टर्म प्लान जिसकी कीमत 1,699 रुपये है।
 
 और ये प्लान प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए है। ​जो 365 दिनों कि वैधता के साथ आता था। अब इसकी वैधता को बढ़ा दिया गया है।  बीएसएनएल अब 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रदान कर रहा है। यानि कि अब आपको कुल ​ 455 दिनों की वैधता मिलेगी। प्रचार प्रस्ताव 14 अगस्त से 13 सितंबर के बीच टेलीकॉम टॉक नोटों के लिए 30 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध होगा।
 
इस प्लान में आपको रोमिंग कॉल के साथ ही अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस भी मिलते हैं। इसमें मिलने वाले डेटा प्लान की बात करें तो उपयोगकर्ताओं को इस योजना के तहत 2GB दैनिक डेटा मिलता है। यानि कि अब पूरी वैधता के दौरान आपको कुल 910 जीबी डेटा दिया जायेागा। 
 
बीएसएनएल प्रीपेड प्लान बम्पर ऑफर के लिए भी योग्य है जहां बीएसएनएल प्रतिदिन 2.2GB अतिरिक्त डेटा दे रहा है। इस तरह, उपयोगकर्ताओं को प्रचार अवधि के लिए प्रतिदिन 4.2GB डेटा मिलता है। आपको बता दें कि Reliance Jio, Airtel और Vodafone, सभी ने 365 दिनों की वैधता के साथ 1,699 रुपये का प्लान पेश किया है। अधिकांश लाभ समान हैं जैसे—असीमित राष्ट्रीय रोमिंग, असीमित स्थानीय और राष्ट्रीय कॉलिंग, और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस। हालांकि इनके डेटा अमाउंट में कुछ परिवर्तन दखने को मिलता है। वोडाफोन रोजाना 1.5GB डेटा देता है, जबकि Airtel रोजाना 1.4GB डेटा देता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »