29 Mar 2024, 16:02:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

700 रुपए में मिलेगा ये खास फोन - जानें इसकी खूबियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 8 2019 2:41PM | Updated Date: Aug 8 2019 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत की फोन निर्माता कंपनी कार्बन ने स्मार्टफोन बाजार में नई केएक्स सीरीज (KX Series) के फोन को लॉन्च किया है। फीचर फोन सेगमेंट में कंपनी ने केएक्स सीरीज के तहत केएक्स3, केएक्स25, केएक्स26 और केएक्स27 फीचर फोन को पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इन फीचर फोन की कीमत को ग्राहकों के लिए बजट सेगमेंट में रखा है।
 
भारतीय कंपनी कार्बन ने नए केएक्स3, केएक्स25, केएक्स26 और केएक्स27 फीचर्स फोन की कीमत 1,000 रुपए से कम रखी है। वहीं, चारों फीचर फोन की कीमत 700 से लेकर 1000 रुपए के बीच है। अगस्त के अंत तक कंपनी केएक्स सीरीज के फोन को ग्राहकों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाएगा। कार्बन के मुख्य अधिकारी प्रदीप जैन ने कहा है कि भारत में मौजूदा वक्त में लोग अब भी सबसे ज्यादा फीचर फोन का उपयोग करते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे फोन को बहुत पसंद किया जा सकता है। 
 
1. कार्बन ने केएक्स3 फीचर फोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया है। साथ ही रीड ऑउट और वीडियो म्योजिक प्लेयर भी मौजूद है। कंपनी ने इन फोन में 800 एमएएच की बैटरी दी है और साथ ही पावर सेविंग मोड दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें वायरलैस एफएम रेडियो और बूम बॉक्स स्पीकर दिया है।
 
2. कंपनी ने केएक्स25 फोन में 6.1 सीएम का डिस्प्ले के साथ 4 एलईडी टॉर्च दी है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें वायरलैस रेडियो, डिजिटल कैमरा और डुअल सिम कार्ड स्लॉट दिया है।
 
3. कार्बन ने केएक्स26 फीचर फोन में 6.1 सीएम का डिस्प्ले, डिजिटल कैमरा, वीडियो-म्यूजिक प्लेयर, 1450 एमएएच की बैटरी, बूम बॉक्स स्पीकर्स के साथ पावर सेविंग फीचर दिया है।
 
4. कंपनी केएक्स27 में 1750 एमएएच की बैटरी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें डिजिटल कैमरा, ब्लूटूथ, वीडियो-म्यूजिक प्लेयर, वायरलैस एफएम रेडियो और पावर सेविंग मोड दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में व्हाट्सएप की तरह जेडटॉक दिया है। जेडटॉक के जरिए यूजर्स आसानी से टैक्स्ट, वॉयस मैसेज, पिक्चर, बिजनेस कार्ड, सेंड कर सकते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »